Thursday, 1 June 2017

बिहारी धमाका ब्लॉग के Web version या Desktop version में कैसे जायें?

प्रश्न-1: बिहारी धमाका ब्लॉग के वेब वर्सन / डेस्कटॉप वर्सन(Web version या Desktop version ) में ब्लॉग देखने से क्या लाभ है. मैं तो मोबाइल वर्सन पर देखता हूँ, कोई दिक्कत नहीं होती.
उत्तर: वेब वर्सन में 'बिहारी धमाका ब्लॉग' देखने से आपको नीचे में pageviews की संख्या दिखती है जिससे आपका उत्साह बना रहता है. उससे से भी बड़ा फायदा यह है वेब वर्सन पर एक सर्च करने का ब्लैंक बार दिखेगा. उसमें कोई की-वर्ड डाल कर आप अपने मनपसंद सामग्री देख सकते हैं.

प्रश्न-2: वेब वर्सन / डेस्कटॉप (Web version या Desktop version) पर कैसे जा सकते हैं?
उत्तर: अगर आप कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए ब्लॉग देख रहे हैं तो आप वेब वर्सन पर ही हैं. किन्तु अगर आप मोबाइल फोन के जरिये बिहारी धमाका ब्लॉग देख रहे हैं तो स्क्रॉल करके नीचे जाइये. बिल्कुल सबसे नीचे के करीब. वहाँ आपको लिखा मिलेगा- Go  to web  version / Desktop version. वहाँ क्लिक करके या टच करके वेब वर्सन पर आसानी से आ जाएँ.

No comments:

Post a Comment

Post Index - Bihari Dhamaka blog - incomplete (बिहारी धमाका ब्लॉग पर पोस्ट की सूची - अधूरी)

Abbreviation used : H- Hindi / E- English / HE - Hindi and English Category :  R- Report / DR - Drama Review / P -Poems / A - Article / ...