बिहारी धमाका ब्लॉग (इंटरनेट वेबसाइट) को ऐसे Follow करें-
1. कम्प्यूटर अथवा मोबाइल (स्मार्ट मोबाइल सेट) पर internet चलाएँ address bar या search में जाकर bihari dhamaka blog टाइप करें.
2. ब्लॉग के लिंक पर क्लिक करके उसे खोलें. अगर मोबाइल प्रयोग कर रहे हैं तो ब्लॉग खोलकर स्क्रोल कर बिल्कुल नीचे जाएँ और Go to web-version पर क्लिक करें.
3. दायीं ओर (pageviews की संख्या के नीचे) Follow बटन पर क्लिक करें.
4. Gmail के पासवर्ड माँगे जाने पर उसे भरें.
5. आपको एक मेसेज दिखाई देगा कि Do you want to follow ‘Bihari Dhamaka’ blog. उFollसके नीचे दिये गए Follow बटन पर क्लिक करें. बस आपका फोटो Follower s के लिस्ट में दिखने लगेगा. आपका काम हो गया. पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 1 मिनट लगा. धन्यवाद.
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx x
कुछ शंकाएँ और समाधान:
प्रश्न-1 : क्या Follower बन जाने से बार-बार facebook या मोबाइल पर मेसेज आएंगे?
उत्तर: नहीं. आपको हर नया पोस्ट होने पर एक मेसेज (प्रतिदिन एक या दो) आपके gmail के इनबॉक्स में आएंगे. आप चाहें तो उसे spam में डालकर उससे मुक्त हो सकते हैं.
प्रश्न-2: क्या एक बार Follower बन जाने के बाद फिर Unfollow कर सकते हैं?
उत्तर: जी हाँ. आप वहीं (pageviews की संख्या के नीचे) Unfollow पर जाकर क्लिक कर दें. बस हो गया. इसमें 1 सेकेंड का समय लगता है.
प्रश्न-3: क्या व्हाट्स एप्प के जरिये हम बिहारी धमाका ब्लॉग से जुड़ सकते हैं?
उत्तर: जी हाँ. बिहारी धमाका का व्हाट्स एप्प मोबाइल नम्बर Bihari Dhamaka (Home/ main blog) के मुख्य पृष्ठ के ऊपर में ब्लॉग के नाम (Bihari Dhamaka) के नीचे दिया हुआ है. उस पर मेसेज भेज सकते हैं और Bihari Dhamaka- Cultural नाम से खुले व्हाट्स एप्प ग्रुप का सदस्य बनने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. ग्रुप का सदस्य बनने पर आपको पोस्ट के लिंक मोबाइल पर मिलते रहेंगे और वहाँ आप भी संस्कृति और साहित्य पर अपनी बातें शेयर कर सकते हैं.
1. कम्प्यूटर अथवा मोबाइल (स्मार्ट मोबाइल सेट) पर internet चलाएँ address bar या search में जाकर bihari dhamaka blog टाइप करें.
2. ब्लॉग के लिंक पर क्लिक करके उसे खोलें. अगर मोबाइल प्रयोग कर रहे हैं तो ब्लॉग खोलकर स्क्रोल कर बिल्कुल नीचे जाएँ और Go to web-version पर क्लिक करें.
3. दायीं ओर (pageviews की संख्या के नीचे) Follow बटन पर क्लिक करें.
4. Gmail के पासवर्ड माँगे जाने पर उसे भरें.
5. आपको एक मेसेज दिखाई देगा कि Do you want to follow ‘Bihari Dhamaka’ blog. उFollसके नीचे दिये गए Follow बटन पर क्लिक करें. बस आपका फोटो Follower s के लिस्ट में दिखने लगेगा. आपका काम हो गया. पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 1 मिनट लगा. धन्यवाद.
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कुछ शंकाएँ और समाधान:
प्रश्न-1 : क्या Follower बन जाने से बार-बार facebook या मोबाइल पर मेसेज आएंगे?
उत्तर: नहीं. आपको हर नया पोस्ट होने पर एक मेसेज (प्रतिदिन एक या दो) आपके gmail के इनबॉक्स में आएंगे. आप चाहें तो उसे spam में डालकर उससे मुक्त हो सकते हैं.
प्रश्न-2: क्या एक बार Follower बन जाने के बाद फिर Unfollow कर सकते हैं?
उत्तर: जी हाँ. आप वहीं (pageviews की संख्या के नीचे) Unfollow पर जाकर क्लिक कर दें. बस हो गया. इसमें 1 सेकेंड का समय लगता है.
प्रश्न-3: क्या व्हाट्स एप्प के जरिये हम बिहारी धमाका ब्लॉग से जुड़ सकते हैं?
उत्तर: जी हाँ. बिहारी धमाका का व्हाट्स एप्प मोबाइल नम्बर Bihari Dhamaka (Home/ main blog) के मुख्य पृष्ठ के ऊपर में ब्लॉग के नाम (Bihari Dhamaka) के नीचे दिया हुआ है. उस पर मेसेज भेज सकते हैं और Bihari Dhamaka- Cultural नाम से खुले व्हाट्स एप्प ग्रुप का सदस्य बनने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. ग्रुप का सदस्य बनने पर आपको पोस्ट के लिंक मोबाइल पर मिलते रहेंगे और वहाँ आप भी संस्कृति और साहित्य पर अपनी बातें शेयर कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment