प्रश्न-1: क्या कोई भी viewer अपनी रचना 'बिहारी धमाका' ब्लॉग पर पोस्ट कर सकता है?
उत्तर: 'बिहारी धमाका' ब्लॉग पर प्राय: रचना अच्छे रचनाकारों से माँग कर पोस्ट की जातीं हैं. फिर भी अगर viewer समझते हैं कि उनकी रचना बिहारी धमाका ब्लॉग के लिए उपयुक्त है तो वो चित्र के साथ ब्लॉगर के इ-मेल अर्थात editorbiharidhamaka@yahoo.com पर भेज सकते हैं. पसंद आने पर अवश्य ब्लॉग पर डाली जाएगी. रचनाकार अपना मोबाइल नंबर, परिचय और पता अवश्य लिखें. रचना बिहार की संस्कृति से जुड़ी हो तो उसे वरीयत दी जाती है.रचानाकार का बिहार से सम्बंध रखनेवाला अथवा बिहार का अनुरागी होना आवश्यक है.
No comments:
Post a Comment