प्रश्न: मैं बिहारी धमाका ब्लॉग को दान / आर्थिक मदद करना चाहता हूँ. कैसे करूँ?
उत्तर: बिहारी धमाका ब्लॉग अथक रूप से और नि:स्वार्थ बिहार की लोकभाषाओं और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगा है. बिहार तो एक शुरुआत है, इसका उद्देश्य पूरे भारतीय मूल के लोगों (विशेेेष रूप से विदेश मेें बसे भारतीय मूूूल के लोगों) को उनकी लोकभाषा और लोक- संस्कृति की ओर आकृष्ट करना है ताकि जीवन-दर्शन और विचारधारा में मूल्यों की गिरावट को रोका जा सके और लोग अपनी संस्कृति के गौरव को समझते हुए उसके अनुरूप उत्तम आचरण करें. निश्चित रूप से ब्लॉग के कार्य में समय और धन की आवश्यकता पड़ती है. जो कोई भी इसको दान /आर्थिक मदद करना चाहें वे editorbiharidhamaka@yahoo.com पर इमेल भेजकर अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं. स्वीकृति प्राप्त होने पर वे चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से राशि भेज सकते हैं. अपने इमेल में अपना पूरा नाम, पता, पैन नम्बर और भेजी जानेवाली राशि (रु.100 या अधिक) अवश्य लिखें. अपना आधार कार्ड का चित्र या कोई अन्य परिचय-पत्र का फोटो भी भेजें तो बेहतर रहेगा. पहचान पक्की होने पर ही राशि स्वीकार की जा सकेगी.